बिल्सी: समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रईस अहमद ने नूरपुर और कैराना की जीत मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बदायूँ/बिल्सी : नगर के मोहल्ला संख्या 8 मे समाजवादी पार्टी के  जिला सचिव रईस अहमद के आवास पर आज दिनांक 1 जून 2018 को नूरपुर और कैराना की जीत पर कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया
इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सोभरन सिह यादव,नगर अध्यक्ष रंजीत बाष्णय सिक्की,शमे अली खाँ, मुश्ताक उस्मानी,नन्ने राईन, ठा.लालू सिह,इरशाद कुरैशी,सज्जाद अंसारी,अबरार खाँ,राशिद अल्बी,मुशीर गौरी,जुल्फिकार अब्बासी,महावीर यादव,श्री राम पटवा,श्री कृष्ण आर्या आदि लोग मौजूद रहेंl
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.