समाधान दिवस मे मुजरिया थाने मे आधा दर्जन शिकायते आई।

बदायूँ: मुजरिया….(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर ) समाधान दिवस मे मुजरिया थाने मे आधा दर्जन शिकायते आई जिसमे एक शिकायत अफजलपुर छगनपुर मे अबैध कब्जा हटवा कर रासता खुलवाया जहा पर पुलिस व लेखपाल मौजूद थे वाकु शिकायते पुलिस वी आई पी डयूटी मे जाने से निस्तारण नही हुआ वाकी शिकायतो का निस्तारण,सोमवार को निस्तारण किया जायेगा जिसमे एक शिकायत

मुजरिया क्षेत्र के गाव कौल्हाई मे पूर्व प्रधान पति ने शासन प्रशासन के नियम कानून को ताक मे उठा कर रख दिया गाव वासियो ने शिकायत की एस डी एम सहसवान से एस डी एम सहसवान ने पुलिस को दिया अबैध अतिक्रमण हटाने के आदेश अब थाना समाधान दिवस मे फिर की शिकायत पुलिस पर भारी पडा पूर्व प्रधान पति पुलिस नही पहुची घटना स्थल मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सोमवार को अबैध अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया

गाव कौल्हाई मे पूर्व प्रधान पति सोरनसिह पुत्र रामप्रसाद ने सार्वजनिक रास्ते (सी सी )पर पक्का निर्माण करके सौर्य ऊर्जा सोलर लाइट को बीच सी सी पर लगवा दिया तथा पक्की पशुचारा खाने को नाद बना ली तथा अबैध अतिक्रमण किया पडोसीगणो ने विरोध किया तो लडाई झगडा पर गालियो की बौछार होने लगी पडोसीगणो वासुदेव गजेंद्र मुनेन्द्र ब्रजेश पुष्पेन्द्र अमरसिंह वीरसिह व पप्पू शर्मा सूरजपाल आदि ने एस डी एम सहसवान को शिकायत पत्र दिया एस डी एम सहसवान ने मुजरिया पुलिस को आदेशित टरके तत्काल अबैध अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया दो दिन बाद भी एस डी एम के आदैश का पालन न हुआ गाव वालो ने थानासमाधान दिवस मे पेश होकर शिकायत पत्र देकर अबैध अतिक्रमण करने वाले पूर्व प्रधान पति सोरनसिह के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करके कबैध अतिक्रमण हटवाकर सी सी रोड सार्वजनिक रास्ता को खुलवाने की गुहार की पुलिस की कमी को देखते हुए पुलिस घटना स्थल नही पहुंच सकी हल्का लेखपाल लालबहादुर ने घटना की जाच की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.