सहसबान: डिप्टी सी एम की रैली का बहाना बनाकर विद्यालय किया समय से पहले बन्द अध्यापक हुए रफूचक्कर। (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ/सहसबान: जनपद बदायूँ के विकास खण्ड सहसवान क्षेत्र के गांव परसोना के प्राथमिक विधायक के लापरवाह अध्यापको ने डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्या जी की रैली में खुद को बुलाने के नाम से स्कूल को समय से पहले बंद कर दिया। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार जब वहां मीडिया कर्मी पहुंचे तो नजारा देखने को मिला कि बास्तविक में विद्यालय बन्द हो चुका था। रास्ते मे जाते बच्चों से जब समय से पहले छुट्टी होने की जानकारी जुटानी शुरू की तो इसे देखकर लापरवाह शिक्षक वापस लौटकर आ गए और मीडिया कर्मियों पर भड़क उठे।और कहा प्राथमिक विद्यालय परसोना के इंचार्ज ने खुद को नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर बताकर कहा कि मेरा कोई अधिकारी कोई बाल बांका नही कर सकता देखो पढो मेरी गाड़ी पर लिखा है। एवं मीडिया कर्मी को धमकी देते हुए कहा कि आप जानते हो कि नेवी क्या होता है और दूसरी बात वच्चों से छुट्टी होने से सम्बंधित इंटरव्यू कैसे लिया आपने मुझसे विना परमीशन के । एव जब बन्द बिद्यालय का फोटो खींचना चाहा तो आग बबूला हो गए फिर आपने मुझसे परमीशन ली मुझसे विद्यालय की फोटो खींचने की ।या फिर आपके पास कोई आदेश है। विद्यालय का फोटो खींचने एव वच्चों से पूछने के बारे में। विद्यालय का फोटो को लेकर विवादित होने की स्थिति आ गई और फोटो खींचने को इनकार कर दिया। इसकी सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो की गई । देखना यह है कि उच्च आधिकारी क्या ऐसे लापरवाह शिक्षको पर कार्रवाही करते या नही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.