सहसबान: तम्बूओ का अशियाना बनाकर जी जिंदगी गुजार रहे है बाढ से पीड़ित परिवार । (रिपोर्ट सोमवाीरसिह यादव)
बदायूँ/सहसबान : आज ईद के दिन जब लोग अपने घरों में हर्षोल्लास के साथ खुशियां मना रहे थे ,उस वक्त बदायूं के सहसवान तहसील के अंतर्गत आने वाले गॉव परौठी में गंगा में आई बाढ़ से सब कुछ छिन जाने के बाद यहां घास फूंस तिरपाल में बमुश्किल जिंदगी को काटने की कोशिश करे हैं ये 60-65 परिवार ,हमारी कुछ पत्रकार साथियों और युवा समाजसेवियों की टीम ने इस गाँव के हालात का जायजा लिया तो पाया एक जिंदगी को जीने के लिए जो संघर्ष करने पड़ते हैं वो सब ये ग्रामीण कर रहे हैं।
गंगा किनारे बनाये गए कच्चे बांध के उस पर बाढ़ ने इनके घर ,राशन ,फसल सबको चपेट में ले लिया।
बांध के इस पर कुछ जरूरी सामान समेट कर आ गए और घास फूस और त्रिपाल के सहारे बाढ़ के पानी के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं।
कच्चे बांध से होते हुए हमारी टीम जब इस गाँव को पहुँची तो आगे 2 कि०मी० पहले ही रास्ता आगे जाने लायक नहीं था जिस 2 कि०मी० बांध के लिए शासन से करोड़ो रूपये निर्गत किये गए हैं , हम पैदल ही चलकर इस गांव पहुँचे ,कई बच्चे वहां बीमार हालात में थे ,जलाने के लिए कोई सूखा ईंधन नही फूस से बनाये गए झोपड़ियों में भी पानी भर गया था। रात को प्रकाश की कोई व्यवस्था नही ,सांप और जहरीले कीड़ो का डर ,और रात पानी आने के डर के बीच रातें काटते ये लोग। मालूम करने पर बताया गया कुछ समय पहले डीएम साहब यहाँ गंगा का कटान देखने आए थे ,लेकिन आज तक कोई मदद प्रशासन की तरफ से मुहैया नहीं कराई गयी ,सिर्फ 2 नावों की व्यवस्था की गई जो कि मौजूदा हालात में छतिग्रस्त हैं ।
एक विधवा महिला एक टूटी झोपड़ी में एक खाट पर पड़ी थी उसी में 2-4 बर्तन एक कच्चा चूल्हा उसमे भी पानी भर गया था ,बाकी लोगो द्वारा 10-20 ₹ और खाना देकर उसकी मदद कर रहे है ,उसकी सहारे जिंदगी काट रही है।
बड़े बड़े दावे करने वाला न प्रशासन यहां पहुँचा है न इन्ही के वोट के सहारे बड़ी बड़ी गाड़ियों में फर्राटे भरने वाले कोई नेता ।। हमारी टीम ने तात्कालिक रूप से मदद की और उनकी प्राथमिक जरूरत के सामान ,जैसे दवाई ,कपड़े, राशन ,लाइट की व्यवस्था के लिए आश्वासन दिया है ,1-2 में ये व्यवस्था उनके लिए किया जाएगा और प्रशासनिक स्तर पर भी संज्ञान में लाकर पूरी मदद की कोशिश की जाएगी।
आगे और भी कई गांव भी बाढ़ की चपेट में आने से इसी तरह की भयानक समस्या से जूझ रहे हैं ,हमारी टीम द्वारा उनका दौरा भी किया जाएगा और हरसंभव मदद किया जाएगा।
आज हमारी इस टीम में मेरे साथ ,मीडिया से राशिद खान ,बृजमोहन यादव ,समाजसेवी अनवर खान ,सईद वहाव आरिफ कुरैशी और कई साथी रहे।।
निरंतर हमारी कवरेज और सहायता जारी रहेगी।