सहसबान: प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे किया गया वृक्षारोपण। (सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/सहसबान: विकास खंड सहसवान क्षेत्र के गाँव बालाकिशन पुर मे प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे स्कूल के स्टाफ ने किया वृक्षारोपण । इस मौके पर ग्राम प्रधान यशपाल सिंह यादव,प्रबंधक समिति अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, अध्यापक बंदु इंचार्ज अध्यापक जे पी गुप् ,सहायक अध्यापक सत्यपाल सिंह यादव,श्रीमती शशिबाला यादव, श्री होतीलाल सहित आदि लोग मौजूद रहे ।