सहसबान : बूथ कमेटी की मीटिंग आयोजित की जायेगी ।(सोमवाीरसिह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ / सहसबान : सहसबान विधान सभा क्षेत्र की बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से सहसबान विधान सभा क्षेत्र मे जुट गए है ।
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया है कि 17 सितंबर दिन सोमवार को सहसबान मेला ग्राउंड के सामने बदायूँ-मेरठ हाईवे के समीप समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी बैठक मे मुख्य अतिथि माननीय श्री धर्मेन्द्र यादव सासंद जी बदायूँ एंव माननीय श्री ओमकारसिंह यादव जी विधायक सहसबान व पूर्व दर्जाराज्य मंत्री उपस्थित रहेंगे । सभी क्षेत्र वासियो से व सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं बूथ कमेटी के प्रभारी व सदस्यो से सुबह दस बजे पहुंचने की अपील की गई है