सहसवान: आदिल समी ने सहसवान में सांसद धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया
सहसवान/बदायूं: आज सहसवान में सांसद धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया गया सांसद धर्मेंद्र यादव को मोहल्ला चौधरी स्थित निवासी डॉक्टर आदिल समी ने अपने आवास पर जोरदार स्वागत कर एक जनाधार को इकट्ठा किया और समाजवादी से जोड़ा जिससे समाजवादी पार्टी को मज़बूती मिली और 2019 के चुनाव के लिए अपना और अपने लोगों का समर्थन सांसद धर्मेंद्र यादव को दिया सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि डॉक्टर आदिल समी के समाजवादी में आने से समाजवादी पार्टी बदायूं को ताकत मिलेगी और समाजवादी पार्टी में युवाओं का दखल रहेगा युवाओं से बात करते हुए माननीय सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज की राजनीति युवाओं पर ही निर्भर करती है और डॉक्टर आदिल शमी जैसे युवा नेता का पार्टी में आना पार्टी को मजबूत होना माना जाता है इस मौके पर आदिल समी सिद्दीकी आमिर सुल्तानी बब्बू नकवी हर्ष यादव खलीक अहमद खान जहांगीर खान हाफिज इरफान मुनाजिर जावेद जमालुद्दीन सुल्तान खान मोहम्मद काशिफ आदि लोग मौजूद रहे