सहसवान के नवांगत खण्ड शिक्षाधिकारी राशिद अनवर सिद्दीकी ने बी आर सी भवन कौल्हाई पर शिक्षा का स्तर सुधारने व अनुशासन स्तर मे सुधार और यूनीफॉर्म वितरण पर एक समीक्षा की ।

मुजरिया …..(डा एन पी एस सैलानी रिपोर्टर)ब्लाट सहसवान के नवांगत खण्ड शिक्षाधिकारी राशिद अनवर सिद्दीकी ने बी आर सी भवन कौल्हाई पर न्याय पंचायत समन्वयको की एक शिक्षा का स्तर सुधारने व अनुशासन स्तर मे सुधार और यूनीफॉर्म वितरण पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया ब्लाक स्तर पर 12 न्याय पंचायत समन्वयक कार्यरत है जिसमे से मात्र छह न्याय पंचायत समन्वयक ही उपस्थित हुए उपस्थित न्याय पंचायत समन्वयक खनदक से जमील अहमद भुजपुरा टप्पा जामनी से वेदराम रसूलपुर वेला से इकबाल अहमद तिगरा से फहीम अहमद औरंगाबाद से हेमसिंह खण्डुआ से रामप्रकाश मौजूद रहे
अनुपस्थिति रहे न्याय पंचायत समन्वयक मुहम्मदपुर ऊँधा से राजेन्द्र कुमार गुलाटी मुजरिया से गौरव सक्सेना शुकुरूल्लापुर से आफताब अहमद अफजलपुर छगनपुर से अशोक कुमार यादव रियोनाई से सुनील कुमार टिटोली से ज्ञान सिह यादव थे
सिद्दीकी जी ने उपरोक्त बिन्दुओं पर चर्चा करके समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया कि जो शिक्षामित्र अपने मूल विधालय को रिलीव नही हुए है उनको 15 सितम्बर तक रिलीव कर दे अगले हफ्ता से प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर के स्कूलो का सघन निरीक्षण किया जायेगा
जो समीक्षा बैठक मे अनुपस्थिति रहे न्याय पंचायत समन्वयक गणो को विभागीय कार्यवाही से नवाजेगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.