सहसवान: ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक समिति उत्तर प्रदेश के आहवान पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार धरना दिया
बदायूँ/सहसवान–ब्रह्स्पतिबार को नगर के ब्लॉक में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक समिति उत्तर प्रदेश के आहवान पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार धरना दिया तीन सूत्रीय मांगे है योग्यता स्नातक,कंप्यूटर के ‘0’ लेबल डिप्लोमा के साथ व ग्रेड पे बेतन 2800 अथवा सातवे आयोग को मेट्रिक्स के लेवल 5 पर प्रारम्भिक 29200 व समयबद्ध पदोन्नति वेतनमान है उन्होंने बताया कि जब तक हमारी तीन सूत्रीय मांगे पूरी नही होती है जब तक
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार धरना जारी रहेगा धरने पर केपी सिंह,भगवान किशोर,दिनेश बाबू,रामबहादुर सक्सेना,मुनेश बाबू सक्सेना,मनोज कुमार,दीपेंद्र शाक्य,सुरेश चंद्र ,महेशपाल आदि थे