सहसवान: ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला दिवस के अवसर पर बाटे गैस कनेक्शन। (आसिम अली की रिपोर्ट)
बदायूँ/सहसवान-वीजेपी पार्टी के निर्देशानुसार ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत उज्ज्वला दिवस के अवसर सहसवान विधानसभा के ग्राम हरदतपुर में उज्ज्वला पंचायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पात्र लाभार्थियो निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक अवढर शर्मा ने उज्ज्वला योजना व केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के वारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सुभाष गौड ने की व पूर्व जिला मंत्री सलमान हैदर नक़वी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का आयोजन खाद्य व पूर्ति निरीक्षक राहुल दीप गुप्ता ने किया तथा संचालन इकबाल अहमद ने किया इस अवसर पर सहसवान ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवसिंह यादव, नगर महामंत्री पीयूष माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा सक्सैना, महामंत्री सरिता सक्सैना, ग्रीस सक्सैना, के•पी•सिंह ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, सुरेश यादव, विशाल गुप्ता, नेमचंद समेत ग्रामीण उपस्थित रहे