सहसवान: डिप्टी सीएमओ ने किया नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण अस्पताल में गंदगी देख जताई कड़ी नाराजगी/अस्पताल में ऐंटी रेबीज के इंजेक्शन जल्द उपलब्ध होंगे

बदायूँ/सहसवान–ब्रह्स्पतिबार को डिप्टी सीएमओ अनवार शादान ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

किया

अस्पताल प्रांगण में फैली चौतरफा गंदगी देख सीएचसी प्रभारी को लगाई फटकार डिप्टी सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्ट्रर को देखा जिसमें सभी स्टाफ की उपस्थिति दर्ज पायी गयी व ओपीडी रजिस्टर को देखा उसके बाद उन्होंने एक्सरे मशीन कक्ष ,लैब कक्ष ,दवाओं का भंडारण देखा इसी बीच अस्पताल में कुत्ते काटे ऐंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आये मरीज़ों ने इन्जेक्शन ना लगने की शिकायत की उन्होंने बताया कि अभी ज़िले में भी ऐंटी रैबीज के इन्जेक्शन उपलब्ध नही है जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा इन्जेक्शन की पूर्ति हेतु शासन को लिखकर भेज दिया गया है इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रांगण को घूमकर देखा अस्पताल में फैली चौतरफा गंदगी देख सीएचसी प्रभारी गोविंद स्वर्णकार को कड़ी फटकार लगाई चेतावनी देते हुए कहा जल्द ही अस्पताल को गंदगी मुक्त किया जाए इसी बीच डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि कहाँ की अस्पताल की शिकायतें ज़िले में नगर के सीएचसी की सबसे ज़्यादा आ रही है आइंदा अब कोई शिकायतों की नौबत ना आने पाए वरन कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी अंत मे अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज़ों का हालचाल पूछा उन्होंने अस्पताल स्टाफ के प्रति संतोषजनक उत्तर दिया इस अवसर पर अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published.