सहसवान नगर पालिका परिषद सहसवान की अनदेखी।
बदायूँ: सहसवान नगर पालिका परिषद सहसवान की अनदेखी के चलते नगर का एकमात्र ऐतिहासिक धरोहर सरसोता को जाने वाले मार्ग को भी पालिका की अनदेखी के चलते मार्ग के सैफुल्ला गंज ब सहसवान की ओर से आने वाले मार्ग पर शहर का कचरा ट्रॉलियों द्वारा डाला जा रहा है 1 दिन पूर्व हुई बरसात के चलते कचरे से दुर्गंध आने लगी है जिससे किसी भी समय कोई भी संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई है
पूजा अर्चना करने जाने वाले लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है लोगों का कहना है पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था की जाती है लेकिन यहां तो सब कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है नगर वासियों का कहना है नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन पालिका कर्मचारियों ने आज तक मच्छरों से निजात दिलाने का कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया है जगह जगह पर लगे पियाऊ मशीनें भी भी खराब है कुछ स्थानों पर अगर पानी आ रहा है तो शीतल जल ना होकर साधारण जल पीने को लोग मजबूर हैं सहसवान नगर पालिका का कार्य को देख कर लोगों का कहना है तत्कालीन चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई