सहसवान: नगर में आईपीएल के नाम परजमकर चलता सट्टा  कारोबार में सबसे अधिक युवा वर्ग फंसा। (रिपोर्टर आसिम अली एडवोकेट)

बदायूँ/सहसवान — इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है. इसमें तो कोई शक नहीं IPL टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है. दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर्स 2 महीने के लिए भारतीय सरजमीं पर आते हैं और अपने खेल का जौहर दिखाकर फैंस का मनोरंजन करते हैं. पैसे के लिहाज से भी ये लीग सबसे बड़ा है, लेकिन सट्टेबाजी और मैच बुकिंग भी इस लीग के साथ जुड़ा हुआ है.

लाखों- करोड़ों रुपए सिर्फ मैच की जीत-हार पर ही नहीं बल्कि एक-एक छक्के, विकेट और एक-एक गेंद पर करोड़ों का सट्टा लगता है. इस बार भी सट्टा मार्केट खूब गर्म है.देशभर में जहां आई.पी.एल मैचों की धूम मची हुई है। वहीं, नगर में प्रतिदिन आई.पी.एल मैचों पर लाखो रुपए का सट्टा लग रहा है। मैचों में सट्टा लगाने वालों में सबसे अधिक युवा वर्ग फंसा हुआ है। नगर में सट्टे  का संचालन  दिल्ली से होता है जो केवल एक फोन करने पर ही लाखो रुपए का सट्टा लगा दिया जाता है नगर के सभ्रांत परिवारों के यूवा वर्ग के लोग इस काम बखूबी अंजाम दे रहे हे  सट्टा नगर के मोहल्ला नसरुल्लागंज, शहवाजपुर सेफुल्लागंज हरना तकिया मोहदीनपुर दहलीज़ मिर्धा टोला क़ाज़ी मोहल्ला आदि मोहल्लों में चल रहा हे सटोरिये टेलीविजन के सामने बैठकर हर गेंद व रन पर टकटकी लगाये रहते हे और उसपर लाखो रूपए का दाव खेलते हे जिसके चलते परिवार में गृह कलेश बना रहता हे नगर में सट्टे के चलते कोई भी बड़ी अपिर्य घटना हो सकती हे  ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस भी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठी है। गौरतलब है कि देश भर में हर वर्ष में होने वाले आई.पी.एल मैच में नगर में  भारी मात्रा में सट्टा लगता है। सट्टा किंग की बात की जाए तो उसने
आईपीएल 2018 के लिए सट्टा मार्केट ने भी अपना रेट जारी कर दिया है. इस बार सट्टा मार्केट को लगता है कि एमएस धोनी  की चेन्नई सुपर किंग्स 2018 आईपीएल चैंपियन बनने के सबसे मजबूत दावेदार है. आरसीबी को इस बार का विजेता माना जा रहा है.
इसी टीम पर करोड़ो रुपए का गेम लग रहा है और सटोरियो के मुताबिक गौतम गंभीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को सबसे कमतर आंका जा रहा है इस टीम पर भी खूब जमकर सट्टा लग रहा है बता दें, इस तरह की सट्टेबाजी कानून के खिलाफ है, सेशन एक पैसे का है। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क आधुनिक संचार प्रणाली लेपटॉप, मोबाइल, वाइस रिकार्डर आदि पर ही चल रहा है। सावधानी इतनी बरती जाती है कि एक बार कोई मोबाइल नंबर यूज हो गया तो उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता

इस तरह लगता है सट्टा

मैचों के सट्टे की दुनिया में सट्टा लिखने वाले व्यक्ति को बुकी कहते है, जबकि सट्टा खेलने वाले को बंटर कहते है। मैच के दौरान बुकी को 5000 रुपए खर्च करके एक लाइन दिल्ली के बड़े स्टोरियो द्वारा दी जाती है जो टी.वी पर दिखने वाले मैच से एक बॉल पहले ही रनों के बारे में बताता है। बंटर जब बुकी से फोन करके मैच के बारे में पूछता है तो दिल्ली से दर एक बॉल का भाव आता है।उदाहरण के लिए मैच के शुरू होने के बाद 10 ओवरों  का लगभग 75 रन बनने का भाव आता है। बंटर द्वारा अगर 75 रन बनने के लिए हां कहकर पैसे लगा देता है। अगर 10 ओवरों में 75 रन या इससे अधिक बन जाते है तो बंटर लगाए गए पैसे के दुगने पैसे जीत जाता है।यदि रन 74 या इससे कम बनने तक बंटर लगाए पैसे हार जाता है तो इन मैचों में हर बॉल पर ही दिल्ली से भाव आता है। यदि ओवर के दौरान चौका या छक्का लग जाता है तो भाव ऊंचा हो जाता है और विकेट गिरने या 2-3 बॉल के खाली जाने पर भाव गिर जाता है। मैच के दौरान कभी भी बंटर अपने लगाए गए पैसों को भी पलट सकता है।एक सप्ताह पूर्व ही नगर के समाजसेवियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए कहा नगर में आईपीएल के नाम पर सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है जिसको बंद कराने की मांग की परन्तु इसके बाबजूद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिसके चलते नगरवासियो में रोष व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published.