सहसवान: :पुलिस ने मोर का शिकार करते रंगे हाथों युवक को किया गिरफ्तार।
बदायूँ: सहसवान बदायूं मेरठ राजमार्ग सिलहरी ईंट के भट्टे के निकट मोर का शिकार करते हरगोबिंदपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल निवासी बच्चू सिंह पुत्र श्याम सिंह को शिकार किए गए मोर के साथ सहसवान कोतवाली पुलिस ने मौके से पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति को बन जी बी अधिनियम 1972 एक्ट के तहत 9/51 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा बता दें प्रभारी निरीक्षक कुशल वीर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि शिकारी मोर का शिकार कर रहा है मौके की नजाकत को देख प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक सईद खा कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह पंकज सिंह सहित फोर्स को मौके पर भेजा