सहसवान पुलिस ने IPL 20-20 मैच सट्टे का किया खुलासा।
बदायूँ/सहसवान: कल 27.04.2018 को मो0 अकबराबाद थाना सहसवान में गौरव पुत्र उदयभान के घर पर खेले जा रहे IPL 20-20 मैच पर सट्टे का खुलासा किया गया जिसमें दिनांक 27.04.2018 को गौरव पुत्र उदयभान मो0 अकबराबाद थाना सहसवान जिला बदायूँ के घर पर कल दिनांक 27.04.2018 को पुलिस टीम SHO अनिल कुमार सिरोही, उ0नि0 अमित चौधरी, उ0नि0 दिनेश चन्द्र यादव व कां0 392 अनिल कुमार, कां0 496 सुनील कुमार व कां0 1310 विपन कुमार व कां0 1311 चौधरी प्रभात सिंह द्वारा दबिश दी गयी जिसमें पाया गया कि IPL 20-20 मैच पर लगाकर सट्टा खेल रहे समय शाम 21.30 बजे अभि0 1. बन्टी पुत्र सुन्दर लाल 2. राहुल पुत्र सान्तनू 3. गिरीश चन्द्र पुत्र इकबाल किशोर 4. रामेन्द्र पुत्र मनीराम 5. गौरव पुत्र उदयभान निवासीगण अकबराबाद थाना सहसवान जिला बदायूँ 6. असरफ अली पुत्र सराफत नि0 सैफुल्लागंज थाना सहसवान जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से एक LG T.V. एक सैटअप बाक्स व 6 मोबाइल व 21140 रुपये बरामद हुए इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 186/18 धारा 3/4 सावर्जनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर समस्त अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया ।