सहसवान: भाई बहन को गन प्वाइंट पर लेकर की लुटपाट।
बदायूँ: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाल सहाय की मढैया अपने भाई के साथ रिठाला थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ से मायके जा रही थी रात्रि 7:30 बजे के करीब जब भाई बहन भवानीपुर खेरू और लाल सहाय इंडिया के बीच पहुंचे तभी 4 हथियारबंद लोगों ने दोनों को गन प्वाइंट पर ले लिया जब महिला कन्याबती पत्नी विपिन निवासिनी ग्राम रिठाला थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ से तमंचे के बल पर लूटपाट शुरू कर दी जिसमें महिला से नकद ₹3000 उसके शरीर पर मौजूद चांदी की हंसली पाजेब रेशम पट्टी कुंडल व टीका सोने का जबरन उसके शरीर से उतार लिया उसके भाई के पास मौजूद मोबाइल छीन लिया इसी बीच लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति का मुंह का डाटा हट गया जिसे महिला के भाई ने पहचान लिया जो बारिश पुत्र सिफारिश ग्राम भवानीपुर खेरू का निवासी था पीड़ित परिवार ने 25.8. 2018 रात्रि मैं ही कोतवाली पुलिस को आकर आपबीती सुनाई और नाम दर्ज तहरीर दी लेकिन आज 2 दिन हो जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है