सहसवान मिर्तकों के परिवारवालों की हर सम्भव मदद की जायेगी :विधायक ओमकार सिंह यादव

बदायूँ/सहसवान: नगर सहसवान के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर में कल हुए हादसे में 3 लोग की जान गई व अन्य घायल है।
आज पूर्व राज्यमंत्री व छेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव व नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी ने मृतको के घर मोहल्ला मुहीउद्दीन पुर जाकर सत्वावना दी ( खिराज ए आख़िदत) व जनाज़े में शरीक हुए साथ ही घायलों का हाल भी जाना और पूर्व राज्यमंत्री / विधायक सहसवान श्री ओमकार सिंह यादव ने अपनी व पार्टी की ओर से मृतको के परिवार व घायलों के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया । साथ मे नगर अध्यक्ष सै० शुएब नक़वी,बच्चू अंसारी,अब्दुर्रहमान नक़वी,जमील अंसारी,सभासद वकील अहमद व ज़की अहमद, डॉ सूरज ,अनवर अंसारी,मोहम्मद इनाम,आदि हज़ारो लोग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.