सहसवान: मुरादाबाद से बुकिंग कर लाये इनोवा कार/कार सवारों नें ड्रावर की गला दवा की हत्या।
सहसवान: बदायूं मे मुरादाबाद से बुकिंग कर लाये इनोवा कार सवारों नें कार ड्रावर की गला दवा हत्या कर और फरार हो गये पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर पूरे मामले की जाँच मे जुट गयी है

मुरादाबाद जिले का रहने वाला अवध प्रताप अपनी इनोवा.गाड़ी किराये पर चलाता है रात मे उसके पास कुछ लोग गये और गाड़ी बुकिंग मे ले चलने को कहा अभय प्रताप नें मुरादाबाद से सहसवान के लिये बुकिंग की और उन्हें लेकर सहसवान चल दिया परिजनों के अगर माने तो उसी दौरान रास्ते मे उसकी ऊन लोगों से कहा सुनी हुई और इसी दौरान उन्होने सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कोतल के पास गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया परिजन रंजिशन हत्या से इनकार कर रहे उनका कहना है कि हमारी किसी से कोई रंजिश नही थी दो लोग घर पर आये और हमारी गाड़ी किराये पर उन्ही लोगों नें हत्या को अंजाम दिया है
अज्ञात शव मिलने कि सूचना पर पहुँची पुलिस नें शव कब्जे मे लेकर शिनाख्त करायी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है पुलिस कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गाय है पूरे मामले मे जाँच कि जा रही है जो भी तथ्य मिलेंगे और तहरीर के आधार पर कारवाई की जायेगी