सहसवान: वन विभाग शोया हुआ/कट रहे हरे भरे आम के बाग।

बदायूँ: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोल्हार में राय साहब के नाम से लक्खा मशहूर बाग जिसमें आमों की हर तरह की प्रजाति के आमों का बाग था जिसे लगभग 14 15 वर्ष पूर्व खुर्जा निवासी डॉक्टर प्रमोद त्यागी ब पुत्र के नाम से बाग खरीदा था जिसमें हरे भरे पेड़ों पर प्रत्येक वर्ष आमो की फसल होती थी जिसे लगभग तीन-चार दिनों से बाग पर लकड़ कट्टो द्वारा हरे-भरे वृक्षों को काटा जा रहा था

जिसको आज नगर के कुछ लोगों द्वारा डीआईजी बरेली को सूचना दी गई जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए जिस पर प्रभारी निरीक्षक कुशल वीर सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर जिस जगह कटान हो रहा था उस स्थान पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर ट्राली लेकर लकड़ कट्टे फरार हो चुके थे लेकिन मौके पर भारी मात्रा में आम के कटे हुए पेड़ ब आम के पत्ते ब कटे हुए पेड़ों के कई गड्ढे मौके पर पाए गए प्रभारी निरीक्षक कुशल वीर सिंह का कहना था मामला वन विभाग से जुड़े होने के कारण वन विभाग जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी इतने बड़े बाग के कटान को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.