सात सितम्बर को होगा साक्षरता शिविर का आयोजन
बदायूँ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया हैं कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आम जनता को विधिक सेवाओं के विषय में जागरूक करने के लिए 7 सितम्बर, 2018 को तहसील बिल्सी के सभागार भवन में अपरान्ह दो बजे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपस्थित जनसमूह को विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी।