सामाजिक कुरूतियों के प्रति किया जागरूक

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूँ की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस चयनित मलिन बस्ती चंद्र ओखर गोटिया सामाजिक समस्याएं तथा साक्षरता जागरूकता अभियान के प्रति समर्पित रहा स्वयं सेविकाओं ने रैली के माध्यम से नारे लगाए जैसे पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की, तुम मानो मेरा कहना शिक्षा से कभी दूर न रहना।

इन नारों के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने बस्ती वासियों को जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सिंह ने शिविर में आई हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयां जैसे बाल अपराध, शराब, गरीबी, बेरोजगारी आदि राष्ट्र विकास में बाधक हैं। आज शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अनिता कुमारी ने स्वयं सेविकाओं की गतिविधियों को देखा और उनके कार्यों की सराहना की, शिविर में बच्चों को साक्षर करने के लिए कॉपी, पेंसिल, प्लेट भी दिए गए। शिविर में नीलम, छवि, तनिष्का, पिंकी, नीतू, केसर, सिद्धि, आराधना का विशेष योगदान रहा।

अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कुमारी छवि प्रथम, कुमारी इप्सिता द्वितीय, स्लोगन्स में पिंकी प्रथम, उमा भारती व नीलम कुमारी द्वितीय तथा नीतू यादव ने तृतीय पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी केसर प्रथम, सना अंसारी द्वितीय तथा तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सिंह ने किया।

चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा