स्प्रेड हैप्पीनेस क्लब की नगर यूनिट द्वारा निराश्रित लोगों के मध्य कंबल और ऊनी टोपियों का वितरण किया गया

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : सामाजिक सरोकारों के लिए सतत समर्पित संस्था स्प्रेड हैप्पीनेस क्लब की नगर यूनिट द्वारा बीती रात कोल्ड विंटर्स वॉर्म हार्ट्स कैंपेन के अंतर्गत पूरे जिले के विविध स्थानों, विविध मंदिरों, रेलवे और बस स्टेशन पर निराश्रित लोगों के मध्य कंबल और ऊनी टोपियों आदी का वितरण किया गया। इनका वितरण करते हुए क्लब के जिलाध्यक्ष सुविज्ञ पाठक ने कहा कि शीतकाल में ये क्रम लगातार जारी रहेगा।

क्लब से डॉ• अतुल गोस्वामी ने बताया कि निराश्रिततों और असहायों की सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। हम शीतकाल में लोगों की सहायता के अन्य इंतजामों पर भी गंभीरता से काम कर रहे हैं। वही कार्यक्रम संयोजक सैफउद्दीन व आलोक पाठक ने लोगों से अपील की, कि समाज के विविध वर्गों की इस शीतकाल में सहायता के लिए वो भी आगे आयें उन्होंने लोगों से ऊनी वस्त्रों का दान देने की भी अपील की जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके।

क्लब के संयोजक और संस्थापक यथार्थ शुक्ल ने कहा कि क्लब की सभी इकाईया इस शीतकाल मे लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रही हैं। हम कई वर्षों से इस मौसम में कंबल वितरण का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कोरोना का सम्भावित खतरा देखते हुए लोगों से सुरक्षित रहने और एहतियाती कदम उठाने की अपील की है। इस मौके पर क्लब सदस्य ऋषभ गुप्ता, गौरव सक्सेना आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा