स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से छेत्र में डेंगू मलेरिया का भारी प्रकोप

उसहैत
क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं प्रशासनिक उदासीनता के चलते गांवों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं टीकाकरण नहीं किया जा सका है जिससे गांवों में मलेरिया, टाइफाइड एवं डेंगू का प्रकोप जारी है। जिससे क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरैनियां में कक्षा 6 के छात्र की डेंगू से मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग बीमारी के चंगुल में फंसे जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं। परंतु प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में तीखा रोष व्याप्त है।


क्षेत्र में प्रत्येक गांव में मलेरिया टाइफाइड एवं डेंगू का प्रकोप जारी है और ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश हैं।
क्षेत्र के गांव बरैनियां में फैला डेंगू से उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनियां के छात्र नितिन कुमार पुत्र राजू 12 निवासी बरैनियां की डेंगू से मौत हो गई है जबकि गोविन्द 20, कुलदीप 14, पुत्रगण सुरेश,प्रीती पुत्री अमरसिंह 15, मनीष पुत्र सुनील 14,हिरा खान पुत्री महताब खान 23, और आरजू पुत्री इब्राहिम 18 समेत दर्जनों लोग बीमारी के चंगुल में फंसे जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
परंतु सूचना के उपरांत भी स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने गांव में टीकाकरण आदि की जहमत नहीं उठाई है जिसको लेकर ग्रामीणों में तीखा रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से तत्काल बरैनियां तथा अन्य गांवों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव और टीकाकरण कराने की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट