हलद्वानी के सरकारी अस्पतालों डॉ . सुशीला तिवाड़ी सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय व राजकीय महिला चिकित्सलय के बदहाल हालात डॉक्टरों की कमी दूर करनेव मरीजों के मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक करने की महिला होस्पिल की नवनिर्मित बिल्डिंग चालू करने व मुख्यमन्त्री स्वस्थ बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने समेत तमाम मांगो को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया
हलद्वानी: आज काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव में हलद्वानी के सरकारी अस्पतालों डॉ . सुशीला तिवाड़ी सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय व राजकीय महिला चिकित्सलय के बदहाल हालात डॉक्टरों की कमी दूर करनेव मरीजों के मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता ठीक करने की महिला होस्पिल की नवनिर्मित बिल्डिंग चालू करने व मुख्यमन्त्री स्वस्थ बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने समेत तमाम मांगो को लेकर जिलाधिकारी का घेराव किया गया व ज्ञापन दिया गया इस दौरान जोरदार नारेबाज़ी राज्य सरकार व प्रशासन के खिलाफ की गई
काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा हलद्वानी के सरकारी होस्पिल महज रेफर सेन्टर बन कर रह गये है राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के लिये ठोस कदम उठाने चहिये करोडो रुपये की मशीनें जंग खा रही है डॉक्टरों का दूर दूर तक पता नही नही जल्द समाधान नही होने पर प्रशासन व सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जायेगा
युवा नेता विशाल भारती व ह्रदेश कुमार ने कहा सरकार अच्छे दिनों का राग अलाप रही जनता डाक्टर दवा के लिए लोग दर दर भटक रहे जल्द समाधान नही होने पर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा इस
दौरान शरिक खान व राजेन्द्र बिष्ट ने कहा सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये उचित कदम उठाने चहिये तकि गरीबो को लाभ मिल सके विजय लोहनी पंकज कुमार तलत ऐतेहशान नदीम सैफी विनोद काण्डपाल मोहित गोस्वामी वली हसन शुऐब सिदिकी रोहित पाल साहिल राज मोनिका सती रमेश पन्त कोशिक राणा चिरौजी लाल साहू रोहित पाल आदि दर्जनों काग्रेसी थे