हलद्वानी: युवा नेता हेमन्त साहू के नेतृव में सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव कर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
हलद्वानी: आज दुमवदुगा छेत्र में नालों की वजह से व्याप्त जलभराव से व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार व युवा नेता हेमन्त साहू के नेतृव में सिटी मजिस्ट्रेट का घेराव कर जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन कर मांग की गयी नालों की सफ़ाई व छतिग्र्स्त नालो में पुलों का निर्माण की मांग की गयीं इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता ह्रदयेश कुमार ने कहा प्रशासन की लापरवाही से नालो का पानी लोगो के घर मे घूस रहा जिस वजह से छेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो गया छेत्र में जान मॉल का खतरा बना हुआ है जल्द समाधान नही होने पर प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन के बाध्य होंगे युवा नेता हेमन्त साहू व मन्नू गोस्वामी ने कहा हल्द्वानी शहर में प्रशासन ढुलमूल रवैये की वजह से पूरा शहर हल्की बरसात में तालाब का रूप ले लेता हैं जिस वजह शहर की जनता का जीना मुश्किल हो गया है इस दौरान मुख्य रूप से हरीश आर्या रवि सागर पंकज कुमार आर्या सन्दीप टम्टा हिमान्शु हरडिया हेम पांडे दया सागर अजय कुमार विशाल कुमार बेनिट मसीह दिशान्त नेगी कुन्दन प्रधान मोहित लोहली रवि आर्या हिमान्शु ढेला भानु कुमार समेत तमाम लोग थे