हलद्वानी: राजपुरा क्षेत्र में मचे पानी के लिए हाहाकार
हलद्वानी: राजपुरा क्षेत्र में मचे पानी के हाहाकार के विरोध में राजपुरा पड़ाव में कांग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव में खाली बाल्टी डिब्बो के साथ जोरदार विरोध किया गया इस दौरान राज्य सरकार व पेजल मन्त्री पेजल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा राजपुरा समेत हलद्वानी के तमाम इलाकों में में पानी के लिये हाहाकार मचा अधिकारियों का रवैया बेहद खराब पेजल व्यवस्था में जल्द सुधार नही हुआ तो पेजल मन्त्री के आवास का घेराव किया जायेगा व उनके इस्तीफे की मांग की जायेगी
कुन्दन प्रधान ने काहा पानी के लिये दो दो किलो मीटर दूर जाना पड़ रहा है फिर भी उचित व्यवस्था नही हो पा रही है प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से सुनीता देबी अनवर अली मीना देबी मोहित सूरज कुमार योगेन्द्र कुमार सन्तराम हरीश रामबेटी नन्ही देबी समेत सैकड़ों महिला पुरूष व बच्चे थे