हल्द्वानी: टनकपुर रोड में आंगनबाड़ी केन्द्र में समुदाय आधरित कार्यक्रम का आयोजन किया।
हल्द्वानी: टनकपुर रोड में आंगनबाड़ी केन्द्र में समुदाय आधरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें नारी चौपाल भी लगया गया कार्यक्रम मुख्यअथित के रूप में काग्रेस नेता हेमन्त साहू जी थे इस दौरान काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने साफ सफाई पर जागरूक करते हुऐ कहा सभी को केवल आपने घर के आस पास की सफाई की जिम्मेदारी लेनी चाहिये कुपोषित बच्चों को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा सरकार अच्छे दिनों की बात करती है लेकिन कुपोषण पर ठोस प्रयास भी नही हो रहे है इस दौरान 11 अति कुपोषित बच्चे व 30 कुपोषित बच्चों का चेकप डॉक्टरों द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुशीला ग्वाल कुसुम टोलिया तुलसी बोरा समेत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया