हल्द्वानी: पटेल चौक में पेजल किल्लत राशन कटौती बदहाल स्वस्थ सेवाओं के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ मुख्यमन्त्री का पुतला दहन किया।
हल्द्वानी: आज काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव में पटेल चौक में पेजल किल्लत राशन कटौती बदहाल स्वस्थ सेवाओं के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ मुख्यमन्त्री का पुतला दहन किया इस दौरान काग्रेस नेता ने कहा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है आम जनता पेजल किल्लत व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं काग्रेस की सरकार में एपीएल कार्ड धारक को 10 किलो गेंहू 10 किलो चावल चीनी मिट्टी का तेल मिलता था करीब सब बन्द हो गया जिससे तमाम लोगो को परिवार पालना मुश्किल हो रहा
युवा नेता विक्रम रन्धावा व विशाल भारतीं ने कहा भाजपा की जब से सरकार बनी है आम आदमी हताशा और निराशा का सामना करना पड़ रहा प्रदेश का युवा बेरोजगार है मन्त्री विधायकों का वेतन बड़ रहा है
पूर्व सभासद दिनेश चौहान व जमील कुरैशी ने कहा रात्रि के समय विधुत कटौती से चोरी और लूट के हालात पैदा हो रहे प्रशासन और सरकार को ठोस कदम उठाने चहिये इस दौरान सचिन राठौर सहिल राज बबिता उप्रेती आनन्द चन्द्रा शरिक खान पुष्पा सम्मल किरण माहेश्वरी सतीश पाल अलका आर्या मुकेश जोशी प्रदीप चौहान विवेक बड्सलिया सौरभ तिवाड़ी प्रशान्त वर्मा सुनील गुप्ता दीपक गुप्ता सोहन पाल नवीन बिष्ट अमरनाथ जोशी प्रमोद अगनोहत्री दौलत राम भुवन उप्रेती मथुरा प्रसाद मो. नदीम विनोद काण्डपाल लछ्मी नरायण विशाल सागर