हल्द्वानी:: प्रचीन शिव मन्दिर कमेठी मंगलपडाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव
हल्द्वानी: प्रचीन शिव मन्दिर कमेठी मंगलपडाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में बालीबुड के जाने माने सिंगर अर्जुन पण्डित के भजनों की धूम मची में भक्तो अर्जुन पंडित के भजनों की जमकर सराहना मिली मुख्यातिथि के रूप मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट डा.पंकज वर्मा डॉ.ऋतु खोलिया व भाजपा नेता भुवन भण्डारी थे।
संरक्षक रूपेंद्र नागर मिडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया बाबा अमर नाथ की बर्फ़ से बनी गुफा के हजारों भक्तों ने दर्शन किये बर्फ से बनी गुफा में बने शिवलिंग की ऊँचाई 15 फिट कर दी गयी है । कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन अरोरा प्रताप बिष्ट ने बताया कल रात्रि 7.30 बजे से डांडिया का आयोजन किया जायेगा।
कल हुई चित्रकला प्रयोगिता में 1 से चार क्लास में प्रथम स्थान तनिष्क साहू द्वितीय स्थान वंशिका गुप्ता तृतीय स्थान शारदा देवल सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान जतिन कश्यप द्वितीय स्थान वंश सागर तृतीय प्रकाश कोठारी रहे।
इस दौरान राजेश राजपूत शिवकपुर स्वर्ण लाल मुरली मनोहर मुलानी नन्दकिशोर लाला जायसवाल सुभाष गुप्ता सुभाष मोंगा हर्षवर्धन पाण्डे हिमान्शु मिश्रा सत्यप्रकाश माहेश्वरी रूपेंद्र नागर चन्द्रशेखर दानी लखमी चन्द्र असवानी विपिन साहू सन्नी कपूर सौरभ गुप्ता हेमन्त कुमार महेन्द्र नागर भय्यू सुनील गुप्ता सोनू गुप्ता अशोक सिन्धी सन्दीप कुकसाल हरीश नाथ गोस्वामी प्रेम मदान समेत तमाम लोग मैजूद थे