हल्द्वानी : बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने डॉक्टरों की कमी दूर करने लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की माँग ।

हल्द्वानी:  काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने स्वास्थ्य महानिदेशक डा.टीसी पन्त से मुलाकात कर हल्द्वानी समेत पूरे प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने डॉक्टरों की कमी दूर करने लापरवाह डॉक्टरों पर कार्यवाही करने हल्द्वानी सोबन सिंह बेस में आईसीयू के निर्माण सोबन सिंह जीना बेस तीन माह खराब पड़ी डेन्टल एक्सरे मशीन ठीक करने महिला होस्पिटल में सुविधाओं को बढ़ाने इमरजेंसी मेडिकल अफसर की कमी दूर करने से समेत तमाम समस्याओं को रखा काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा डाक्टरों की कमी की वजह पूरे प्रदेश में सरकारी होस्पिटल महज रेफर सेन्टर का रूप ले चुके जिस वजह से गरीब आदमी को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता साहू ने कहा हल्द्वानी में कैथ लैब बनाने व 108 और बेहतर बनाने की जरूरत है
डीजी स्वास्थ्य डॉ. टीसी पन्त ने डाक्टरों की कमी दूर करने सरकारी होस्पिलो में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने का भरोसा दिया
इस दौरान मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार विशाल भारती सचिन राठौर विजय लोहनी हरीश आर्या मन्नू गोस्वामी मोनिका सती अलका आर्या एच आर रहमान अन्सारी समेत तमाम लोग थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.