हल्द्वानी: राजपुरा पड़ाव में करीब 200 परिवारों को पिछले चार माह से पानी न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया।

हल्द्वानी: राजपुरा पड़ाव में करीब 200 परिवारों को पिछले चार माह से पानी नही मिलने के विरोध आज कांग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृव में राजपुरा से जलूस की शक्ल जलसस्थान मुर्दाबाद। पानी दो।जलसस्थान होश में आवो के नारों के साथ जलसस्थान कार्यलय में जोरदार नारेबाजी के प्रदर्शन किया गया व  अधिशासी अभियन्ता का घेराव कर जल्द पेजल समस्या के समाधन की मांग की गयी।इस दौरान कांग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा विभाग की लापरवाही की वजह से छेत्र करीब 200 परिवार पानी के दर दर भटक रहे जिस वजह बच्चों की पढ़ाई लिखाई व गरीबों रोजी रोटी में असर पड़ रहा जबकि पूर्व में समस्या के समाधान हेतु विभाग को अवगत कराया गया विभाग हमेशा कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करता जिसका अब जोरदार विरोध किया जाएगा। कुन्दन प्रधान ने कहाँ जलसस्थान हमारी बस्ती के साथ भेदभाव कर रह जिस वजह से बस्ती में पानी की बूंद भी नही टपक रही । जलसस्थान के बाद सिटी मजिस्ट्रेट से भी मुलाकात समस्या के समाधन हेतु तत्काल कार्यवाही की मांग की गयी। व पेजल मंत्री को शिकायती पत्र भेजा गया प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से कुन्दन प्रधान साहिल राज सचिन राठौर  किरन माहेश्वरी विजय लोहनी राजकुमार चन्द्रकेश आशाकली राजेन्द्र वीरू आदि तमाम लोग थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.