हल्द्वानी: सैकड़ों परिवारो को बिजली के लिये भारी बरसात में क्रमिक अनशन करना पड़ा ।
हल्द्वानी: महानगर से लगे गंगा नगर गौलापार के सैकड़ों परिवारो को बिजली के लिये भारी बरसात में क्रमिक अनशन करना पड़ रहा कार्यक्रम की अगवाई काग्रेसी नेता हरेन्द्र क्यूरा व पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट कर रहे है
धरने को समर्थन देने पहुँचे काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा मोदी जी विधुतीकरण के लिये रोज नई योजना बनाना रहे आप कल्पना कर सकते महानगर से लगे छेत्र के हलालत ये तो देश के अन्य हिस्सों में क्या हलालत है मोदी जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पाठ पड़ा रहे जो कि उनकी सच्चाई की पोल खोलने के लिये काफी है शहर से लगे छेत्र में बिजली नही पहुची तो अच्छे दिन कैसे बिजली नही होगी तो बेटी कैसे पड़ेगी काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा जनहित की इस लड़ाई में हम हमेशा साथ हू जबतक गंगा नगर में बिजली नही पहुँचेगी तब तक सरकार के खिलाफ आन्दोलन जारी रहेगा
धरने में मुख्यरूप से सन्ध्या डालाकोठी मदन मोहन जोशी हरीश रावत किरन डालाकोठी समेत सैकड़ों गंगा नगर वासी मैजूद थे