हल्द्वानी: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नन्हे नन्हें बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये

हल्द्वानी:  स्वतन्त्रता दिवस के अवसर वार्ड नम्बर 21 में बाल विकास केन्द्र में नन्हे नन्हें बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर काग्रेस नेता हेमन्त साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता बालविकास केन्द्र संचालका ज्योति साहू ने अध्यक्षता की व सभी अतिथियों का स्वागत किया बच्चों द्वारा इस दौरान रैली भी निकाली गई
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने कहा आजादी के लिये देश के हजारो महान देश भक्तो ने आपने प्राण हँसते हँसते निछावर कर दिये जिनकी बदौलत आज हम सब स्वंतत्रता के साथ रह रहे हैं हम सबको हमेशा देश के महान वीर सपूतों को नमन करना चाहिये सुभाष चन्द्र बोस रानी लक्ष्मीबाई महात्मा गाँधी जी वीर सावरकर लालराजपत राय सरदार भगत सिंह अशफाक उल्ला खान चन्द्रशेखर आजाद मंगल पान्डे समेत हजारो देश भक्तों की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता भारतीय सेना व पुलिस बल का सदैव सम्मान करना चाहिये
इस दौरान मिष्ठान व फल वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.