हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में नरायणपुरम यूथ क्लब द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ में नरायणपुरम यूथ क्लब द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर काग्रेस नेता हेमन्त साहू जी थे
विशिष्ट अतिथि महिला नेता बबिता उप्रेती थी
मुख्यआतिथि काग्रेस नेता हेमन्त साहू ने प्रदेश व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला करते हुऐ कहाँ अच्छे दिनों का राग अलापने वाले मोदी जी बता सकते हैं क्या अच्छा हुआ है
देश में मंहगाई कम हुयी
आतंकवाद खत्म हो गया
चीन का माल भारत मे आना बन्द हो गया
दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार मिल गया
15 लाख रुपये बैक खाते में आये
धारा 370 हट गयी
बेटियों सुरक्षित होगयी
तेल की कीमतें कम हो
कितनी स्मार्ट सिटी बन गयी विदेशों में जमा काला धन वापस आगया
घोटाले बन्द हो गये क्या ऐसा कुछ नही हुआ भाजपा और मोदी देश की जनता को गुमराह कर रही जिसका आने वाले चुनाव में जनता मोदी जी को करारा जवाब देगी प्रदेश की जनता बिजली पानी स्वास्थ्य राशन के लिये भटक रही मुख्यमंत्री से मन्त्री तक हवाई दौरों में व्यस्त हैं

बबिता उप्रेती जी ने सभी से काग्रेस का साथ देने का आग्रह किया कार्यक्रम अध्यक्षता विजय लोहनी ने की कार्यक्रम का सचालन युवा नेता देवेंद्र बिष्ट जी ने किया इस दौरान मुख्य रूप विक्की मनोलिया भावना लोहनी निधि बिष्ट किरन लोहनी विपिन पान्डे कुलदीप बोरा साहिल राज सोनू लोहनी समेत तमाम स्थानी लोग व काग्रेस जन मैजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.