हसनपुर साधन सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने “रामपाल लोधी”

बदायूं उत्तर प्रदेश।
हसनपुर/समरेर। जनपद में चुनाव की सरगर्मियां आज तक बहुत तेज थीं। जिसके चलते आज साधन सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव संपन्न हो गये हैं। जिसमें हसनपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में रामपाल लोधी के सामने किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया, जिससे श्री लोधी निर्विरोध समिति के अध्यक्ष चुने गए।
बताते चलें कि मामला समरेर विकास खण्ड के हसनपुर क्षेत्र का है जहां भाजपा के विधायक बब्बू भैया, पालू भैया एवं व्लाक प्रमुख अंकित सिंह के सहयोग से आज रामपाल लोधी को हसनपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वहीं श्री लोधी ने अपने क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों एवं नेता गणों का दिल से आभार व्यक्त किया है।
समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।