बिल्सी : नगर में धूमधाम से निकाली गई राम बारात/आर्कषक का केंद्र बनी रही कई झांकियां/पालिका ने बाजार में कराई विशेष सफाई
बदायूँ/बिल्सी। नगर में आज मंगलवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई। बारात में शामिल झांकियां लोगों के आर्कषक का केंद्र बनी रही। रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राम बारात नगर के अंबियापुर चौराहे से करीब छह बजे शुरु हुई। बारात नगर के मोहल्ला आठ, जैन बाजार, पालिका बाजार, कटरा बाजार, मुख्य बाजार, बंबा चौराहा, कपड़ा एवं सर्राफा बाजार होती हुई बालाजी चौक पर पंहुची। जहां से सिरासोल रोड होती क्षत्रिय कॉलोनी, होली चौक एवं गौशाला मार्ग होकर पुन:रामलीला ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई। रामबारात में एटा की एवं हाथरस की भगवान राम, सीता, लक्षमण, भरत, शत्रुधन, श्रीकृष्ण-राधा, मां दुर्गा का रथ, गणेश जी, शंकरजी, बजरंगवली हनुमान समेत दर्जनों देवी-देवताओं की आर्कषक झांकियों शोभायात्रा में शामिल की गई। सभी झांकिया लोगों को मनमोह रही थी। काली अखाड़े भी यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन काफी सुंदर ढंग से पेश कर रहे थे। नगर में बाहर से कई बैंड अपनी मधुर धुनों से लोगों को प्रफुल्लित कर रहे थे। इस मौके पर मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। राम बारात के मौके पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार की विशेष सफाई कराई गई।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट