बदायूँ: “के एलाइंस ग्रुप” चौधरी गंज बदायूँ पर एक बैठक का आयोजन किया गया

बदायूँ :-आज “के एलाइंस ग्रुप” चौधरी गंज बदायूँ पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता “के एलाइंस ग्रुप” की प्रबन्धक नाज़ली खान ने की बैठक में “के एलाइंस ग्रुप” की ओर से 3 नवम्बर 2018 को होने जा रहे कार्यक्रम मस्ती की पाठशाला 2 की तय्यारियों की चर्चा की गयी । यहाँ मौजूद नाज़ली खान ने कहा की “के एलाइंस ग्रुप” की ओर से पहले भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे उन्होंने कहा 3 नवम्बर 2018 को होने वाले कार्यक्रम मस्ती की पाठशाला 2 के मुख्य अतिथि माननिय धर्मेन्द्र यादव सांसद बदायूँ रहेंगे उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में डांसिंग , सिंगिंग ,मॉडलिंग में बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जायेगा उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव जारी है। बच्चों की प्रतिभा निखारनी जरूरी है, ताकि वे चुनौतियों का सामना करते हुए विकास की राह पर अग्रसर हो सकें। इस बैठक में अरवाज़ , युसूफ , रफत , फईम सैफी, लकी , अमन आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.