फर्जी कृषक सदस्यों का पूरी तरह होगा सफाया

बदायूँ:जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने अवगत कराया है कि आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ0प्र0 के निर्देशानुसार 30 सितम्बर 2018 तक गन्ना समिति के सदस्य बनाने के लिये अभियान चलाया गया था, नए सदस्य बनाने के लिए किसान को जमीन होने का प्रमाण देने के लिए सदस्यता आवदेन पत्र के साथ राजस्व खतौनी लगाना जरुरी था। जिसमें जिले में इस साल गन्ना समिति बदायूॅ में 09 हजार 565 नये सदस्य गन्ना आपूर्ति हेतु बनाये गये हैं। अब नए सदस्यों द्वारा जमा खतौनी का भूलेख अभिलेख से मिलान किया जा रहा है।
वर्तमान पेराई सत्र 2018-19 को दृष्टिगत रखते हुये ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षकों व गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा विगत वर्षो से चीनी मिलों में चल रहें गन्ना कृषक सदस्यों की जाॅच की/करायी गयी। जिसमें निम्न लिखित अनियमित गन्ना कृषक पायें गये है, डबल, भूमिहीन कृषकों की जांच लगातार कराई जा रही है। फर्जी कृषक सदस्यों का पूरी तरह सफाया कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *