बदायूँ: विद्यालयों में मनाया गया ‘हैण्डवाश डे’ ।

बदायूँः  संचारी रोग नियंत्रण् पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में विद्यालयों में साफ सफाई तथा स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए ‘हैण्डवाश डे’ के रूप में मनाया गया।
सोमवार को जनपद के समस्त विद्यालयों में मिड डे मील से पूर्व बच्चों को साबुन से हाथ धोने के बाद ही मिड डे मील ग्रहण करने को प्रेरित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक, सीएमएस ने बिसौली, म्याऊँ, जगत के ग्राम रायपुर, तजपुरा तथा ग्राम कैमी में रैली निकालकर बच्चों को जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ब्लाक दहगवां के ग्राम जरीफनगर एवं सिलहरी में लार्वानाशक दवा का छिडकाव एवं फागिंग तथा वैक्टरमानीटरिंग का कार्य कराया गया। मलेरिया विभाग द्वारा जनसामान्य को जागरूक करते हुए मच्छर रोधक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि घरों में जलभराव नहीं होना चाहिए। जलभराव होने से जल में मच्छर पनपते हैं। विद्यालयों में बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका बताया गया। साफ सफाई रखने से अपनों को संचारी रोगों एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाने के उपाय के साथ ही पखवाड़े की गतिविधियों को संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.