उझानी: न्यायालय में मुकदमा चलने के बावजूद लेखपाल व पुलिस ने करा दिया गरीब की जमीन पर कब्जा।

बदायूँ/उझानी: ताज़ा मामला उझानी कोतवाली के क्षेत्र बहादुरगंज का है कि कुसुमा देवी पत्नी रामप्रसाद की जगह खाली पड़ी थी जिसको मोहल्ले के ही आपराधिक प्रवत्ति के राजेन्द्र ने लेखपाल व कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से उक्त जगह पर कब्जा करके बाउंड्री करवा दी इसकी भनक जब पीड़ित को पढ़ी तो वे कोतवाली उझानी पहुँची तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई न करते हुए अदालत में जाने की बात कही लेकिन पीड़ित पुलिस के सामने अपनी बात रखने को मजबूर थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी की मामला सिविल जज सीनियर डिवीज़न के यहां चल रहा है लेकिन पैसे के आगे नतमस्तक बनी पुलिस ने एक बार भी ये नही सोचा कि खुलेआम अदालत की तौहीन की जा रही है लेकिन अब पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत ज़िले के तेज़तर्रार डीएम दिनेश कुमार से की है अब देखना है कि भूमाफिया ओर पुलिस व हल्के के लेखपाल के खिलाफ डीएम द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है ये तो उनके आदेश के बाद ही तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *