उझानी: रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात लाश। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी – कछला।आज सुवह एक गांव में ट्रैक के पास लाश पड़ी होने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गयी।मौके पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार सावन्तीनगला स्टेशन के पास आज सुवह एक वृद्ध का शव पड़े होने पर वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गयी।बताया जाता है कि वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष है।वृद्ध की ज़ेब से बमियाना से कछला का टिकट भी निकला है।अन्दाजा लगाया जा रहा है कि वह बमियाना से कछला किसी काम से आया था और रास्ते में ही ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी।सुवह जब ट्रैकमैन ने शव को देखा तो शव पड़े होने की सूचना कछला चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम को दी।सूचना मिलते ही जितेन्द्र गौतम मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गये और शव की शिनाख्त कराने की भरसक कोशिश की लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।