बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग द्वारा विभागीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
बिल्सी नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में आज मंगलवार को क्रीड़ा विभाग द्वारा विभागीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम एवं छात्र वर्ग में शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से महाविद्यालय की टीम का चयन किया गया छात्र वर्ग के भास्कर विपिन कुमार सिंह राकेश कुमार तथा छात्रा वर्ग की कुमारी नीलम संगीता विनीता इसी श्रंखला में टेबल टेनिस की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया चयनित छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं छात्र वर्ग में भास्कर विपिन कुमार सिंह राकेश कुमार मलखान सिंह आदित्य बाबू और छात्रा वर्ग में शर्मिला अंजू सूरजमुखी आशा यादव रही इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे प्राचार्य महोदय जी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी और छात्रों का उत्साहवर्धन किया कल दिनांक 10- 10 – 2018 को महाविद्यालय में कबड्डी एवं वॉलीबॉल छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा यह जानकारी प्रभारी डॉ रेनू तोमर ने दी l
नईम अब्बास की रिपोर्ट ।