बिल्सी :सर्किल के असलहों को किया नष्ट
बिल्सी : सर्किल के तीनों थानों इस्लामनगर, बिल्सी एवं उघैती के असलहों को एक जगह बिल्सी कोतवाली में ही इकट्ठे कर कमेटी के सामने पूर्ण रूप से नष्ट किया गया। कोतवाल संजय राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित कमेटी में सीओ सहसवान मुन्ना लाल, तहसीलदार बिल्सी धीरेन्द्र कुमार सिंह, बदायूं के एडवोकेट महेश चन्द्र सक्सेना आदि की मौजूदगी में इस्लामनगर थाना के 89 बिल्सी कोतवाली के 89 और उघैती थाना के 55 असलाह को मिलाकर कुल 233 असलाहओं को कमेटी के सामने पूर्ण रूप से घन एवं हथौड़े की मदद से कूट कर नष्ट किया गया।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट