बिल्सी: भूदेवी वाष्र्णेय इण्टर कॉलेज में आज रविवार को एक विशेष शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई।

बिल्सी :  स्थानीय भूदेवी वाष्र्णेय इण्टर कॉलेज में आज रविवार को एक विशेष शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें प्राइमरी विभाग के बच्चों के अभिभावकों तथा कक्षा अध्यापकों के बीच में बच्चों के दैनिक क्रियाकलापों के बारे में विचार विमर्श किया गया। गोष्ठी में बच्चों का सर्वागींण विकास कैसे किया जाये। इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों को होने वाली समस्यायें एंव सुझाव पर विशेष जोर दिया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के क्रियाकलापों को पढाई की ओर मोडऩा है तथा सभी का आभार व्यक्त किया एंव अभिभावकों ने बच्चों के बारे में विस्तार से कक्षा अध्यापकों को अवगत कराया। प्राइमरी इंचार्ज अमित माहेश्वरी ने अभिभावकों को बताया कि वे बच्चे का बैग नियमित रूप से चैक करें क्योंकि अच्छी शिक्षा से ही बच्चो की नींव मजबूत होती हैं तथा इस तरह की गोष्ठी से बच्चों का सर्वागीण विकास सम्भव है। बच्चों के स्वास्थ्य एंव वेशभूषा को ध्यान में रखते हुए बच्चों के खानपान व शिक्षा पर विशेष जोर दिया। गोष्ठी में प्रबन्ध समिति के सदस्य अवनेश कुमार वाष्र्णेय, संजीव कुमार गुप्ता के अलावा शिक्षक-अभिभावक मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.