बिल्सी में एडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं
बदायूँ/बिल्सी : अपर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान करीब ३२ शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर मात्र तीन शिकायत का निराकरण हो सका। ज्यादातर शिकायतें चकबंदी, राशन वितरण प्रणाली, जल निगम, बिजली, भूमि पर अवैध कब्जे एवं पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थी। उन्होने शिकायती पत्रों की समीक्षा की। साथ भी उनका एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता के साथ निराकरण करने के कड़े निर्देश दिए। ताकि जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो सके। समाधान दिवस में एमओआईसी बिल्सी, जेई उघैती, सहायक चकबंदी अधिकारी ंिपंडौल, उपखंड अभियंता सहसवान गैरहाजिर रहे। इस मौके पर लाल बहादुर सिंह, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी सीवीओ डा.मुन्नालाल यादव, पूर्ति निरीक्षक राहुलदीप गुप्ता, जेई धर्मात्मा कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट