कोरिया: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोक ओवन में हुआ भयानक विस्फोट/गैस पाइप लाइन में लगी आग/अब तक 13 की हुई मौत। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: छत्तीसगढ़-भिलाई/ भिलाई स्टील प्लांट में आज हुए कोक ओवन बैटरी–12 में विस्फोट से अब तक 13 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।
बीएसपी में हादसे की रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने मांगी है।
हादसे में दो दर्ज़न से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसा इतना भयावह था कि सुबह 11 बजे हुए विस्फोट के बाद से अभी तक घायलों को निकालने का सिलसिला जारी है।
एक के बाद एक निकल रहे घायलों को अस्पताल ले जाने लगातार एबुलेंस लगे हुए हैं । हदासे में मौत का आँकड़ा और बढ़ सकता है। फ़िलहाल राहत और बचाव के कार्य तेज कर दिए गए हैं। हादसे की वजह से पूरे शहर में अफरा-तफरी है।

ड्यूटी पर गए अपने लोगों का हाल जानने बड़ी संख्या में लोग प्लांट पहुँच रहे हैं । कर्मियों के परिजन सयंत्र के मुख्य गेट के सामने पहुँच गए और हंगामा करने लगे। इसकी खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गयी। सभी घायल कर्मियों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट से गैस पाइप लाइन फट गयी, जिससे गैस रिसाव होने लगा है जिसे रोकने में प्रबंधन जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.