बिल्सी पुलिश ने एटीम एवं बैंक चेक की।
बिल्सी : कोतवाली के एसआई सुमित कुमार शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में एटीम एवं बैंक चेकिंग की। सबसे पहले उन्होने नगर के सिरासोल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जाकर चेकिंग की। बैंक के अन्दर मिले लोगों की आईडी चैक की। साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली। इसके अलावा बैंक के मैनेजर को कड़े निर्देश दिए कि बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे किसी भी हालत में बंद न होने दे। क्योंकि यह कैमरे सभी लोगों को पर अपनी नजर रखे हुए है। बैंक के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को भी चैंक किया। इसके बाद नगर की अन्य बैंक शाखा का निरीक्षण किया।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट