बिल्सी: किडनी खराब होने से महिला की मौत।
बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या एक कुम्हारों वाली गली निवासी किराना व्यापारी विपिन गुप्ता की पत्नी शीला गुप्ता(४५) की किडनी खराब होने के कारण बीती शाम अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह कई वर्षो से बीमार चल रही थी। इसके अलावा इसी मोहल्ले के निवासी डीपी वघेल की बुआ सावित्री देवी(४६) पत्नी चंद्रपाल सिंह निवासी टिकरी निवासी पिछले दो वर्ष से कैंसर से पीडि़त चल रही थी। जिन्होने दिल्ली के एक अस्पताल में बीते दिन दम तोड़ दिया। दोनों ही महिलाओं के निधन पर मोहल्ले के लोगों ने गहरा दुख जताया है।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट