उझानी:बच्चों की जिन्दगी से खिलवाड़ करते विधुत विभाग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नगर में विधुत विभाग की लापरवाही दिन व दिन देखने को मिलती जा रही है ऐसा ही कुछ नज़ारा आप कस्बे के मुहल्ला गंज शहीदां में देख सकते हैं जहाँ विधुत लाईनें ज़मीन पर गिरी पड़ी हैं उनको कोई देखने वाला नहीं है जबकि राहगीरों का उसी रास्ते से आवागमन है और मासूम बच्चे भी गली में विधुत लाईनों के पास खेलते हैं जबकि अधिकांश वायरें खुली हुई हैं अगर ऐसे में कोई भी बच्चा या बुजुर्ग उससे चिपक जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
बकरी वाले नखासे में डा० यासमीन ज़फर क्लीनिक वाली गली में पहले एक पोल गड़ा था जिसपर सारी विधुत लाईनें बंधी हुई थीं करीब डेढ़ महीने पहले वह पोल गिर गया और सारी केबिलें ज़मीन पर आ गिरी हैं कई बार विधुत विभाग से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन विधुत विभाग के कान पर जूं तक नही रेंग रही है जबकि विधुत विभाग ने वहां गढ़ने के लिए पोल तो पहुंचवा दिया है लेकिन गाड़ने की फुर्सत नहीं मिली है अगर इसी तरह से विधुत विभाग की लापरवाही रही तो किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है ।
इस मौके पर निसार अहमद,अनवार हुसैन,नौशाद हुसैन,अन्सार,मुन्ने,जमील आदि मौजूद रहे।