बदायूँ क्लब में 1 से 4 नवम्बर के मध्य होगा चार दिनी विराट दीवाली उत्सव एवं हस्तषिल्प प्रदर्षनी का आयोजन, विभिन्न प्रदेषों के हस्तषिल्पियों के बनाये उत्पादों से रहेगा गुलज़ार क्लब का ग्राउण्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे
बदायूँ: आगामी 1 नवम्बर 4 नवम्बर के बदायूँ क्लब, बदायूँ के तत्वावधान में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बदायूँ के सहयोग से गत वर्श की भांति इस वर्श भी दीपावली के त्यौहार के अवसर पर जनपद वासियों के लिए चतुर्थ विराट दीवाली उत्सव एवं हस्तषिल्प प्रदर्षनी का आयोजन किया जायेगा। आज इस सम्बन्ध में क्लब पदाधिकारियों की एक बैठक क्लब सभागार में आयोजित की गई जिसमें प्रदर्षनी के सम्बन्ध में आवष्यक विचार विमर्ष किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डाॅ. एस. के. गुप्ता ने बताया बदायूँ की जनता के लिए चैथी बार आयोजित इस प्रदर्षनी के विभिन्न राज्यों एवं आसपास के जनपदों हस्तषिल्पी अपने स्टाॅल लगाकर अपने द्वारा बनाये गये हस्तषिल्प उत्पाद को प्रदर्षित करेंगे। क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अषेश ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी श्री दिनेष कुमार सिंह के निर्देष एवं मार्गदर्षन में यह प्रदर्षनी विभिन्न राज्यों के हस्तषिल्पियों के प्रोत्साहन एवं नगरवासियों के लिए एक अलग किस्म का सांस्कृतिक कार्यक्रम देने के उद्देष्य से आयोजित की जा रही है। जनपदवासी इस प्रदर्षनी में एक से बढ़कर एक सस्ते, स्वनिर्मित, एवं अनोखे हस्तषिल्प क्रय कर सकते हैं। प्रदर्षनी क्लब के प्रांगण में दिनांक 1 नवम्बर से 4 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जायेगी। सदस्य दीपक सक्सेना ने बताया कि आयोजन में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें मुख्य रुप से रंगोली, मेंहदी, पोस्टर प्रतियोगिता, एकल एवं समूह नृत्य, गायन, के साथ-साथ नगर के उन कलाकारो को भी अवसर दिया जायेगा जो अपने द्वारा हस्त षिल्प का निर्माण करते हैं। रविन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में गरबा, अन्त्याक्षरी, थाल सलाओं, ब्राइडल मेकअप आदि रोचक कार्यक्रम के साथ-साथ बाहर के कलाकारों के सिंगिंग नाइट जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगिता फार्म 16 अक्टूवर से बदायँू क्लब में प्राप्त होंग,े सभी कार्यक्रमों के लिए समिति निर्धारित कर दी गई हैं। प्रदर्षनी बच्चों के लिए झूले एवं खान-पान के स्टाॅल्स भी होंगे। इस अवसर पर बैठक में अषोक खुराना, डाॅ. रामबहादुर व्यथित, दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, परविन्दर सिंह दुआ, सुधांषु षर्मा, विपिन अग्रवाल, पूर्णिमा गुप्ता, संजीव गुप्ता, अषोक मिश्रा, रजनी मिश्रा, नरेष चन्द्र षंखधार, राहुल चैबे, एकता गुप्ता, फारुख खान, सुमित मिश्रा, इजहार अहमद, डाॅ. अमित वैष्य, अमित वाश्र्णेय, प्रषान्त दीक्षित, अमित पाठक, इकबाल असलम, ध्रुवदेव गुप्ता, सौरभ षंखधार, रिशि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।